कहीं टीम इंडिया पर भारी ना पड़ जाए जिम्बाब्वे !

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। आजिंक्य रहाणे की अगुआई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी साफ तौर से दिख रही है। रहाणे और भज्जी को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी को वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं है। कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो पहली बार टीम में चुने गए हैं। ऐसे में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने वाली जिम्बाब्वे की टीम भारत को चौंका सकती है। इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को खासा परेशान कर दिया था। उस मैच में भारतीय टीम के सारे दिग्गज मौजूद थे। 14 मार्च को आकलैंड में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो जिम्बाब्वे ने 92 रन पर शीर्ष के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि शायद टीम इंडिया ये मैच गवां ना दे मगर सुरेश रैना और धौनी ने मिलकर ये मैच जीता था। फ्लॉप हुए थे रहाणे जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान आजिंक्य रहाणे वर्ल्ड कप 2015 के लीग मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं चल पाए थे। उन्होंने उस मैच में सिर्फ 19 रन की पारी खेली थी और रन आउट हुए थे। जाहिर है रहाणे के लिए भी जिम्बाब्वे दौरा बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती होगी। ब्रैंडन टेलर ने किया था धमाका वर्ल्ड कप 2015 के लीग मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने भारतीय टीम के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। टेलर ने 110 गेंदों में 138 रन बनाए थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों की खासी क्लास ली थी। जाहिर है जो गेंदबाज जिम्बाब्वे दौरे पर जा रहे हैं उनके लिए टेलर बड़ी मुसीबत बन सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]