कांग्रेस का रवैया सख्त, राहुल गांधी पर लांछन लगाने के लिए स्मृति मांगे माफी

नई दिल्ली। कांग्रेस की गोवा महिला इकाई ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यौन स्वभाव का आरोप लगाया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा यदि माफी नहीं मांगी तो स्मृति ईरानी के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज किया जाएगा। पार्टी मुख्यालय में महिला कांग्रेस की राज्य प्रमुख प्रतिमा कौटिन्हो ने कहा ईरानी ने राहुल गांधी के यौन स्वभाव पर लाछंन लागया है। उन्होंने कहा, “हम इस संबंध में माफी की मांग करते हैं और हम बहुत जल्द उन पर मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।”
उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दिया था जिसमें ईरानी ने कहा था कि, “राहुल गांधी की आंखों के सामने एक टिकट पाने के लिए महिला उम्मीदवारों को यौन समझौते करने पड़ते हैं।” गौरतलब है कि उसी इंटरव्यू में ईरानी ने ये भी कहा था कि यह आरोप खुद कांग्रेस उम्मीदवारों ने लगाए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]