कांग्रेस नेताओं में क्यों मची है मोदी सरकार की तारीफ करने की होड़? लिस्ट में खुर्शीद भी शामिल

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के बहाने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने लखनऊ में वित्त आयोग की बैठक के दौरान कहा कि ‘यह एक अच्छी योजना है, जिसे सबका सहयोग मिलना चाहिए.’ इससे पहले कांग्रेस (Congress) के चार अन्य चेहरे किसी न किसी बहाने प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार के कार्यो की तारीफ कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

वित्त आयोग की 15वीं बैठक में मंगलवार को यहां भाग लेने आए सलमान खर्शीद ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा, ‘गरीबों के साथ ही मध्य आय वर्ग के लोगों के लिए यह इतनी शानदार योजना है कि हर किसी को इस योजना का समर्थन करना चाहिए. यह एक बहुत अच्छी योजना है, जिसे सबका सहयोग मिलना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘अभी आयुष्मान भारत को सही तरीके से लागू नहीं किया गया है. इस पर उतना पैसा खर्च नहीं किया गया, जितना इसके लिए आवंटित किया गया था. यह एक अच्छी योजना है और हर किसी को इसकी तारीफ करनी चाहिए.’

कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने बीते अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी को एक ट्वीट में तारीफ करते हुए कहा था, ‘मैं छह साल से दलील दे रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं, तब उनकी सराहना की जानी चाहिए, ताकि जब वह कुछ गलत करें, और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता रहे.’

वहीं, थरूर से पहले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश भी तारीफ कर चुके हैं. वह भी पूर्व में कह चुके हैं, ‘वक्त आ गया है कि अब हम 2014 से 2019 के बीच मोदी द्वारा किए गए काम को समझें, जिसकी वजह से वह मतदाताओं के 30 प्रतिशत से अधिक वोट से वापस सत्ता में लौटे.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button