काटजू बोले, ‘धोखेबाज केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई’

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने उन्हें जन्मदिन पर भी अजीब तरह से बधाई दी है। काटजू ने ट्वीट कहते हुए कहा, ‘मैं चतुर और धोखेबाज अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देता हूं , जिन्होंने दिल्ली के लोगों को सपने बेचे हैं।’
काटजू ने केजरीवाल के जन्मदिन जैसे मौके पर तीखा हमला करते हुए उन्हें चाटुकारों से घिरा तानाशाह करार दिया। यही नहीं काटजू ने आप प्रवक्ता आशुतोष को भी केजरीवाल का चमचा करार दिया। काटजू ने केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को झूठे सपने दिखाने वाला व्यक्ति करार दिया। गौरतलब है कि काटजू ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कहा था कि देश की आजादी अभी अधूरी है और वह तब तक देश को आजाद नहीं मानेंगे, जब तक गरीबी समाप्त नहीं होगी। काटजू ने लिखाा था, देश से बेरोजगारी, गरीबी, कुपोषण खत्म होने तक वह देश को गरीबी नहीं मानते।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]