कानपुर में रहस्यमयी बीमारी से चार की मौत, 1000 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

तहलका एक्सप्रेस, लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर तहसील के गांव बौहार में फैली एक अजीबो-गरीब बीमारी की चपेट में आकर अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1000 से अधिक अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
कानपुर के बौहार गांव में अजीब बुखार से लोगों में खौफ है। गांव में इस बीमारी से 4 लोग दम तोड़ चुके हैं। बड़ी तादाद में लोग बीमार हैं और अस्पताल में बुखार और सिरदर्द की शिकायत के बाद भर्ती हैं। जिस तरह से इस बीमारी की चपेट में एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़े हैं, उसने गांव में हड़कंप मचा दिया है। बीमार होने वालों में महिलायें और कई बच्चे भी शामिल हैं। बीमार लोगों ने अचानक तेज बुखार और जोड़ो में दर्द की शिकायत की है। उधर, उत्तरप्रदेश और केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग के ढेरों अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं। आस-पास के शहरों के डाक्टरों को इलाज के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है। बीमारी क्या है? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है। लिहाजा अभी भी इलाज और बीमारी से बचाव के वही तरीके आजमाए जा रहे हैं जैसे मलेरिया के लिए किए जाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]