कामठी में दो समुदायों के बीच तनाव, 27 गिरफ्तार, 28 तक पीसीआर

नागपुर कामठी/कन्हान। कामठी के भीमनगर क्षेत्र में दो समुदायों की बीच विवाद में सोमवार को भी पत्थरबाजी की घटना हुई। चार पुलिसकर्मियों सहित तीन नागरिक जख्मी हुए हैं। शनिवार से दो समुदायों के बीच तनाव जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमनगर क्षेत्र में नाग मंदिर में पूजा करने को लेकर दो समुदायों के बीच शनिवार की रात ११ बजे झड़प हुई।
पूर्व राज्यमंत्री अधि. सुलेखा कुंभारे की मध्यस्थता के बाद मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया। रविवार को एक समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा मामले को फिर तूल देने से दोनों समुदाय के बीच गाली-गलौच, नारेबाजी की गई। मामला बढ़ता गया। दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की तथा शराब की बोतलें उछाली। चार पुलिस कर्मियों सहित तीन नागरिक जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार, संतप्त युवकों ने शैलेंद्र यादव तथा जयप्रकाश यादव पर चाकू एवं अन्य हथियारों से हमला कर दिया। शैलेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे नागपुर के श्योरटेक अस्पताल में अतिदक्षता कक्ष में रखा गया है। वहीं जयप्रकाश यादव पर कामठी के उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है। शनिवार को घटित घटना को गंभीरता से नहीं लेने के कारण रविवार की रात ८ बजे कुछ युवकों ने एक धर्मस्थल के पास आकर दूसरे समाज के युवकों को ललकारा। इससे तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। मामला शांत करने के लिए रविवार की रात १ बजे पुलिस को लाठी भांजनी पडी।
पुलिस द्वारा दोनों समुदाय द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आशीष उर्फ चिपड्या मामा, श्रीमती हेमलता मेश्राम तथा उसका बड़ा लडका, अविनाश डांगे, शिलू कांबले, पप्पी गुजर, रमेश कबाडी वाला, कपिल मेश्राम, उमेश सुखदेवे, शुभम राऊत, सुजीत गिरधारी कांबले, लीलाधर, राजेश प्रल्हाद बागडे, पप्पी देवीदास गुजर, मोहलता दिगांबर मेश्राम, जलेंंद्र धनराज यादव, संतोष नारायण यादव, मोनू इंदल यादव, रोहित बनवारीलाल यादव, मयुर उदयसिंह यादव, चंचल धनराज यादव, निलेश उर्फ गुड्डू उदयसिंह यादव, संदीप इंदल यादव, धीरज रामभरोसे यादव, मनीष इंदल यादव, राकेश श्रीराम यादव, मुन्ना संतोष यादव आदि २७ लोगों के खिलाफ धारा १४७, १४८, १४९, ३०६, आर्म एक्ट ४/२५ के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]