‘काम नहीं, तो वेतन नहीं’ पर चिढ़ी कांग्रेस, बोली- सांसद करते हैं बहुत काम

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीजेपी के मंत्री महेश शर्मा के प्रस्ताव संसद में ‘काम नहीं, तो वेतन नहीं’ पर तगड़ा हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि इस तरह की राय गलत है, क्योंकि कांग्रेस के सांसद ‘कठोर परिश्रम’ कर रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा, ‘हम काम कर रहे हैं। हमारी स्थायी समिति की बैठक है, मेरी कल भूमि मामले पर प्रवर समिति और स्वास्थ्य पर एक स्थायी समिति की बैठक भी है। इसलिए, यह कहना गलत है कि सांसद काम नहीं कर रहे हैं। सांसद कठोर परिश्रम कर रहे हैं।’ महेश शर्मा ने शनिवार को वाराणसी में कहा था कि ‘सांसदों पर काम नहीं, तो वेतन नहीं’ की नीति लागू करने का सुझाव है। इस बयान पर बहस छिड़ गई थी, हालांकि उसके बाद शर्मा ने ऐसी कोई बात कहने से इनकार कर दिया था। इस मामले पर रविवार को बीजेपी ने कहा कि सरकार के सामने इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा करने से कोई आपत्ति नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सरकार को काम नहीं, तो वेतन नहीं के मुद्दे पर चर्चा से कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन फिलहाल सरकार के पास इस तरह का कोई मुद्दा नहीं है।’ उधर, कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने संसद में गतिरोध के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘इस्तीफा नहीं, तो चर्चा नहीं’ वाले रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है। सरकार को ललित मोदी और व्यापम घोटाले पर घेर रही कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग कर रही है। रमेश का कहना था, ‘हम संसद में अकेले नहीं हैं, वामदल, जेडी(यू) और अन्य कई दल हमारा समर्थन कर रहे हैं।’ जयराम ने आगे कहा, ‘पहले दिन से ही सवाल उठाए जा रहे थे कि हम कितने दिन तक अपनी मांगें उठाते रहेंगे, लेकिन हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि पहले इस्तीफा, बाद में चर्चा।’ रमेश का कहना था कि पार्टी का पक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण से स्पष्ट होगा। उन्होंने याद दिलाया कि बीजेपी पांच साल पहले संसद बाधित करने को उचित रणनीति कहती थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]