कारोबारी अनुकूलता में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

मुंबई। इसे चीन की मंदी का असर कहें या फिर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की ओर से भारत की इकॉनमी को आगे बढ़ाने का प्रयास। लेकिन, भारत दुनिया में कारोबार करने के लिहाज से दुनिया में दूसरा सबसे अनुकूल देश बन गया है। भारत ने कारोबार के लिहाज से एक बेहतर देश के रूप में अपनी रैंकिंग में खासा सुधार करते हुए दुनिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही की ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अप्रैल से जून तिमाही के मुकाबले दो स्थान का सुधार किया है। जून में समाप्त हुई तिमाही में भारत चौथे स्थान पर था।
सर्वे के मुताबिक 86 पर्सेंट भारतीय बिजनस अपने राजस्व में इजाफे को लेकर आशान्वित हैं, जबकि जून को समाप्त हुई तिमाही में यह आंकड़ा 83 फीसदी ही था। यही नहीं मुनाफे की उम्मीद के मामले में भी भारत को छठा स्थान मिला है, भारत की 69 पर्सेंट कंपनियों को इस तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]