काली मां भी कम कपड़ों में फिर राधे मां पर बवाल क्यों: सोनू

मुंबई। बॉलिवुड सिंगर सोनू निगम विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने रविवार को राधे मां के समर्थन में कुछ ट्वीट किए। ट्वीट्स में उन्होंने कपड़ों के आधार पर राधे मां पर किए जा रहे कटाक्ष का जवाब दिया और राधे मां के बजाय उनके अनुयायियों पर मुकदमा चलाने की बात कही।राधे मां के समर्थन में सोनू निगम ने तीन ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘काली मां को तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दर्शाया गया है। रोचक बात है कि यह देश कपड़ों की वजह से एक महिला पर मुकदमा चलाना चाहता है।’
अपने दूसरे ट्वीट में सोनू निगम ने लिखा, ‘पुरुष साधू नग्न घूम सकते हैं। अजीब तरह से डांस कर सकते हैं। लेकिन रेप का दोषी होने के बाद ही उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा सकता है। क्या यह लैंगिक समानता है?’
राधे मां के समर्थन में किए अपने तीसरे ट्वीट में सोनू ने लिखा, ‘मुकदमा चलाना चाहते हैं, अनुयायियों पर मुकदमा चलाइए। अपने आप पर मुकदमा चलाइए। महिलाओं और पुरुषों को धर्मगुरु बनाने के लिए। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम, यह अच्छा नहीं है।’
गौरतलब है कि राधे मां इन दिनों अश्लीलता फैलाने और दहेज लेने के लिए उकसाने के आरोपों के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह मिनी स्कर्ट पहने नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों के चलते राधे मां पर लुधियाना में केस दर्ज कराया गया है। दहेज वाले मामले में भी वह बड़ी मुश्किल से गिरफ्तारी से बची थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]