किसानों की सहायता के लिए आगे आये पुलिसवाले, नाना को दिया 2 लाख का चेक

पुणे। अभिनेता नाना पाटेकर और मंकरंद अनासपुरे द्वारा आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारवालों को सहायता पहुंचाने के लिए शुरु किए गए नाम फाउंडेशन को मिलने वाली सहायता राशि दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पुणे के इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ लायंस क्लब के सदस्यों ने तकरीबन डेढ़ करोड़ की मदद की है। इसके अलावा पुणे ग्रामीण पुलिस ने भी दो लाख रुपये का चेक फाउंडेशन को सौंपा है। यह रकम मराठवाड़ा के आत्महत्या पीड़ित किसानों के 1 हजार परिवारवालों को दी जानेवाली है।
संस्था को मिलने वाली सहायता राशि से गदगद अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि,”फाउंडेशन की ओर से किसानों को यह मदद काफी नहीं है। लेकिन हमारी संस्था इस किसानों के लिए स्थायी तौर पर कुछ करना चाहती है। अब शुरूआत हो चुकी है। अब यह एक आंदोलन बन गया है। सरकार ने पिछले 67 सालों में जो नहीं किया। वह अब लोगों की मदद से होने की उम्मीद इस फाउंडेशन के माध्यम से जगी है।”
आगे नाना ने कहा, “किसानों को सिर्फ पैसों की मदद नहीं देने वाले हैं। किसानों को प्रशिक्षण भी देने वाले हैं ताकि वह अपनी किसानी से उन्नति कृषि कर सके और आत्महत्या की नौबत न आए। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लोगों का साथ मिलना जरुरी है। छोटी सी शुरुआत हुई है, आगे और काम करना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]