केजरीवाल की नीली वैगनआर चोरी, सचिवालय के सामने से उड़ा ले गया कोई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनार कार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय की पार्किंग से चोरी हो गई. यह कार केजरीवाल की पहचान कराती थी. दोपहर के वक्त करीब दो बजे केजरीवाल के करीबी पार्किंग में गए तो वहां से कार गायब थी.
उन्होंने कार को आस-पास तलाश किया, मगर कार का कुछ पता नहीं चला. सचिवालय के बाहर भी कार की तलाश की गई. लेकिन कार नहीं मिली तब जाकर कार चोरी की सूचना पुलिस को दी गई.
डीसीपी के मुताबिक शिकायत कार चोरी की शिकायत उन्हें मिली है, जिसके आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आस-पास के सीसीटीवी खंगालने पर एक शख्स कार को ले जाता दिखाई दे रहा है.
पुलिस उस शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है. अभी तक पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं. बताया जा रहा है कि यह कार इन दिनों आम आदमी पार्टी की मीडिया कॉर्डिनेटर वंदना सिंह चलाती हैं. पुलिस कार को तलाश रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]