केजरीवाल के नाम कुछ महिलाओं की खुली चिट्ठी

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। ग्रुप ऑफ अकैडमिशंस ऐंड इंटेलेक्चुअल्स (GIA) ने केजरीवाल के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि वह हाल ही में एक किशोरी की हत्या के मसले का राजनीतिकरण न करें।
13 जुलाई को दिल्ली एक 19 साल की लड़की क्रूर और भयानक हत्या का गवाह बनी। लड़की को 50 लोगों के सामने लगभग 35 बार चाकू मारा गया था। उसे अपनी जिंदगी इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि दो साल पहले उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था। इस ग्रुप में इग्नू की संयोजक मोनिका अरोड़ा, इग्नू की मेंबर सुषमा यादव, ललिता निजवान, मोनिका अग्रवाल, सुशील मदान, श्वेता और डॉ. नंदिनी शर्मा शामिल हैं। इन्होंने चिट्ठी में केजरीवाल से सुशासन पर फोकस करने और घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर किए गए वादे को पूरा करने की अपील की गई है। इस चिट्ठी में लिखा है,’आपने कहा था कि आप महिला सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे ताकि महिलाएं बिना किसी डर के काम पर जा सकेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बिना किसी डर के ट्रैवल कर सकें। वह लड़की डीटीसी बस में कंडक्टर बनने वाली थी, शायद उसने एक ज्यादा जिम्मेदार सीएम के लिए आपको वोट दिया होगा। सिर्फ उसी ने नहीं, आपको वोट देने वाली हर महिला को यकीन रहा होगा कि आप उनकी सुरक्षा के लिए कुछ करेंगे। आपने कहा था कि आप महिला सुरक्षा दल बनाएंगे, 10 हजार होम गार्ड्स और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 5,000 बस मार्शलों की तैनाती करेंगे।’ ग्रुप ने चिट्ठी में कहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल का रवैया गैरजिम्मेदाराना हो गया है। चिट्ठी में लिखा है,’महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेने के बजाय आप दिल्ली पुलिस, एलजी और यहां तक कि भारतीय संविधान को दोष दे रहे हैं। पिछली बार इस्तीफा देने के बाद आपने माफी मांगी और लोगों से आपको एक और चांस देने को कहा। लोगों ने आपको भारी बहुमत से जीत भी दिलाई। लेकिन इस बार आप बेवजह शिकायत और प्रोटेस्ट कर रहे हैं। आप एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं।”दिल्ली की औरतों के लिए दिल्ली पुलिस अपर्याप्त और भ्रष्ट है, उन्हें औरतों की मुश्किलों से कुछ खास मतलब नहीं है। लेकिन जो भी हो, महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हाथ में ही है। आप दिल्ली पुलिस का सार्वजनिक रूप से अपमान करते हैं, उन्हें ठुल्ला कहते हैं, जोकि शर्मनाक है।’
चिट्ठी के आखिर में ग्रुप ने केजरीवाल से एक भावनात्मक अपील की है। उन्होंने लिखा है,’भगवान के लिए, आप उस किशोरी की डेड बॉडी पर डर्टी पॉलिटिक्स खेलना बंद कीजिए। महिला सुरक्षा के लिए कुछ सकारात्मक चीजों पर फोकस करिए।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]