केजरीवाल सरकार ने फिर शुरू किया पोस्टर वॉर, पीएम को कहा ‘हमें काम करने दें’

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली।दिल्ली की राजनीति हर पल नए रंग दिखा रही है। केजरीवाल बनाम मोदी की राजनीति और कड़वे और तीखे तौर पर सामने आ रही है। अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है, आम आदमी पार्टी के नेता हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं। मोदी की पुलिस, मोदी के एलजी जैसे जुमले अक्सर सुनने को मिलते रहे हैं। लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने पीएम पर हमले का नया तरीका अपनाया है। दिल्ली में पोस्टरवार शुरू हो गया है। जिसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री सर, दिल्ली सरकार को काम करने दें, दिल्ली सरकार ठीक काम कर रही है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली सरकार की तरफ से केंद्र सरकार पर हमला किया गया हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग की एक चिट्ठी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। केजरीवाल ने खत में लिखा है कि एलजी साहब ने पीएम के इशारे पर ही दिल्ली महिला आयोग को निष्क्रिय कर दिया है, जैसे एसीबी को कर दिया था। इससे पहले दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी में टकराव हुआ। सीएम केजरीवाल ने टकराव के वक्त कहा था कि या तो प्रधानमंत्री दिल्ली की कानून व्यवस्था पर हर हफ्ते दो घंटे का वक्त दें या पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन कर दें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]