केजरीवाल ही नहीं राहुल गांधी और मोदी का बिल भी लाखों में

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दो महीने का बिजली का बिल 91 हजार रुपए आने से नेताओं की सुविधाओं पर बहस होने लगी है। केजरीवाल पर विपक्षी दलों के नेताओं ने भी हमले तेज कर दिए हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ केजरीवाल का बिल लाखों में आया हो। राजनेता, सांसद और मंत्री भी लाखों रुपए की बिजली फूंक रहे हैं। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। केजरीवाल के बिल की जानकारी आरटीआई से मिली थी। पीएम मोदी का बिजली का बिल 21 लाख रुपए आया है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली का बिजली का बिल 3.63 लाख रुपए आया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बिजली के ये बिल इतने ज्यादा क्यों आ रहे हैं या इसमें सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है? दिल्ली सरकार का कहना है कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए उनके घर और ऑफिस के बिल को एकसाथ बताया जा रहा है।
उमा भारती का बिल
उनका कहना था कि केजरीवाल मार्च में जहां शिफ्ट हुए, उसका मार्च महीने का बिल 17 हजार रुपए, अप्रैल का 7,370 रुपए और मई का 22,690 रुपए है। नीचे जानिए, किस नेता का बिजली का बिल कितना आया-
अरुण जेटली का बिजली बिल
अरुण जेटली- 3,62,939 रुपए जितेंद्र सिंह- 1,97,403 रुपए राहुल गांधी- 1,76,550 रुपए संतोष गंगवार- 1,54,990 रुपए हरसिमरत तौर बादल- 1,35,766 रुपए उमा भारती- 1,20,793 रुपए निहाल चंद- 87,997 रुपए नितिन गडकरी- 53,761 रुपए धर्मेंद्र पधान- 44,247 रुपए सचिन पायलट- 43,031 रुपए स्मृति ईरानी- 29,081 रुपए निर्मला सीतारमन- 21,562 रुपए प्रकाश जावड़ेकर- 21,177 रुपए जनरल वीके सिंह- 20,499 रुपए पीयूष गोयल- 8,654 रुपए
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]