केन्द्र ने यूपी से पूछा, बुंदेलखंड को कितना पैसा दिया?

लखनऊ। केंद्र ने यूपी सरकार से बुंदेलखंड में हुए राहत वितरण का ब्योरा मांगा है। यह भी पूछा है कि इसमें यूपी सरकार ने कितना पैसा दिया है। नौ अप्रैल को केंद्र ने इसके लिए दिल्ली में बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र से मांगी गई धनराशि का प्रस्ताव भी पहले से भेज दिया जाए।
किसानों को मिलेगा 93 हजार करोड़ का लोन
सरकार ने किसानों को 93 हजार करोड़ रुपये का लोन देने का फैसला किया है। यह लोन खरीफ की फसल के लिए किसानों को बांटा जाएगा। बुंदेलखंड में 2000 तालाबों का भी निर्माण करवाया जाएगा। बुंदेलखंड में राहत सामग्री को लेकर बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि समाजवादी सूखा राहत सामग्री के लिए जरूरी धनराशि की व्यवस्था पहले से कर ली जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि बुंदेलखंड में पिछले वित्तीय वर्ष 195.65 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे। किसानों को प्रमाणित बीजों के बांटने पर किसानों को डीबीटी के माध्यम से अतिरिरक्त अनुदान दिलाया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]