कैबिनेट बैठकों में सबसे ज्यादा गायब रही पंकजा मुंडे

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, मुंबई। राज्य में पहली बार मंत्री बनने वाली पंकजा मुंडे मत्रिमंडल की बैठकों से अनुपस्थित रहने केमामले में वरिष्ठ मंत्रियों से भी अव्वल साबित हुई हैं। बैठक से अनुस्थित रहने वाले राज्य मंत्रिमंडल के टाप फाइव मंत्रियों में पंकजा पहले क्रमांक पर हैं। जबकि इस सूची के अन्य चार मंत्रियों में पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्यमंत्री डाॅ.दिपक सावंत, वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार व सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले का नाम शामिल हैं। आरटीआई के तहत पूछी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को यह जानकारी मुख्यसचिव कार्यालय से प्राप्त हुई है। इसके अनुसार 11 दिसंबर 2014 से जून 2015 के दौरान मंत्रिमंडल की कुल 28 बैठकें हुईं।
इसके पहले 8 बैठकें हुईं थीं, तब मंत्रिमंडल का पूरी तरह से गठन नहीं हुआ था। वहीं कैबिनेट बैठकों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा सिर्फ जलापूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर की उपस्थिति शत प्रतिशत रही है। गलगली को बताया गया कि 18 मंत्रियों में से फडणवीस आैर लाेणीकर को छाेड़कर किसी की भी शत प्रतिशत हाजिरी नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]