‘कैशलेस ट्रांजेक्शन को गांवों तक पहुंचाने का मोदी सरकार ने नहीं किया कोई इंतजाम’

akhilesh-yadav_narendra-modiलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘कैशलेस सोसाइटी’ की वकालत पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि गांवों में रहने वाली आधी से ज्यादा आबादी को लेन-देन के इन डिजिटल तरीकों के बारे में बताने के लिये केन्द्र सरकार ने कोई तैयारी नहीं की है.

कैशलेस लेन-देन करना कौन सिखाएगा ?

अखिलेश ने ‘लखनऊ हेरिटेज जोन’ के उद्घाटन के अवसर पर कैशलेस सोसाइटी बनाने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जोर दिये को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘‘आप (मोदी) बताएं कि डिजिटल इंडिया के लिये आपकी क्या तैयारी है. कैशलेस लेन-देन करना कौन सिखाएगा. इसे गांव तक कैसे पहुंचाएंगे. नौजवान तो फिर भी इसे कर लेते हैं लेकिन बाकी लोगों का क्या.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गांवों तक लैपटॉप पहुंचाया है. हमारी स्मार्टफोन योजना के लिये एक करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं. आप (मोदी) बताइये, आप क्या तैयारी कर रहे हैं. आपने पूरे देश और समाज को हिला दिया. आपने गुल्लकें तुड़वा दीं. महिलाओं की जमा पूंजी बाहर करवा दी. याद रहे, जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उस सरकार को हटा देती है.’’

‘हमारा ना तो काम में मुकाबला है और ना ही नेतृत्व में’

मुख्यमंत्री ने केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को विकास के मामले में मुकाबले की चुनौती देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव होने वाला है, मुकाबला कर लीजिये, हमारा ना तो काम में मुकाबला है और ना ही नेतृत्व में.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कई यात्राएं निकल रही है. मैं पूछता हूं कि वे बताएं कि पिछले ढाई साल के दौरान केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिये क्या किया है? अखिलेश ने मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी पर भी तंज करते हुए कहा, ‘‘वो पत्थर वाली सरकार बताए कि उसने अपने राज में जनता के लिये क्या काम किये?’’

समाजवादी सरकार ने यूपी के लोगों को दी खुशी

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने लोगों को खुशी दी है. उसके फैसले आम लोगों के बीच पहुंचे हैं. अगर आप चाहते हैं कि लगातार विकास और तरक्की के काम हों तो प्रदेश में एक बार फिर एसपी को सरकार बनाने का अवसर दें.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ना सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश में काम किया है. समाजवादियों ने हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है. यहां का विकास ही खुशहाली लाएगा. इससे व्यापार बढ़ेगा और प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी.

इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पुराने लखनऊ में बने हेरिटेज जोन के काम में लगे अधिकारियों की सराहना की और कहा कि इससे पुराने शहर की खूबसूरती उसके असल रूप में दिखेगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button