कॉल्स टेप्स से हार्दिक को राष्ट्रद्रोही साबित करेगी पुलिस

अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की मुसीबतें फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल हार्दिक पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हुआ है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को हार्दिक के कई टेप्स मिले हैं, जिसमें वह बेहद आक्रामक होकर भाषण दे रहे हैं।
क्राइम ब्रांच के पास इस स्पीच की विडियो रेकॉर्डिंग के अलावा हार्दिक के 40 से ज्यादा कॉल टेप्स भी हैं। क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि हार्दिक और उनके समूह की मंशा पूरे गुजरात का माहौल खराब करने व सरकार पर ‘धाक’ जमाने की रही है।
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि हमने इन सभी सबूतों को हार्दिक की एफआईआर के साथ संलग्न किया है, ये सभी सबूत कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।
25 अगस्त को की गई एक कॉल में हार्दिक के सहयोगी दिनेश बमनिया किसी अपरिचित से बात करते हुए कह रहे हैं कि कोई चिंता मत करना, बंदूक तैयार रखना, जैसे ही कोई समस्या हो, शूट कर देना। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस दूसरे व्यक्ति की जांच की जा रही है, जिससे दिनेष बात कर रहे थे।
हार्दिक के ये टेप्स पुलिस के पास हैं –
24 अगस्त – पाटीदार आंदोलन के एक अन्य नेता दिनेष – हम इस सरकार को खत्म करके रहेंगे, यह फाइनल फैसला है।
26 अगस्त – रामोल पुलिस लाइन में पटेल घुस चुके हैं और उनके परिवार को नुकसान पहुंचा रहे हैं: उमेश पटेल, (पाटीदार आंदोलन के एक नेता)।
एक अपिरिचत: मैंने ट्रेन जलाने की कोशिश की, पर ऐसा हो नहीं पाया।
पाटीदार आंदोलन के दूसरे नेता अमरीश पटेल – तुम सभी अब अस्पतालों में दिखोगे।
हार्दिक पटेल – मैं शुरू करूंगा, सिर्फ पोरबंदर हाइवे को ब्लॉक करेंगे।
हार्दिक पटेल – यदि हमें कल गिरफ्तार किया जाए, तो सड़कें ब्लॉक कर देना।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]