कोई है, जो शाहरुख की अनुपस्थिति में उनके ‘मन्नत’ को करता है गंदा

बॉलिवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान को खून-पसीने की कमाई से बांद्रा में बनाए अपने बंगले मन्नत पर अज्ञात प्रशंसक के पेंट से संदेश लिखने से बहुत निराशा हुई। शाहरुख (49) को इस हरकत से बहुत मायूसी हुई है। उन्होंने अपनी निराशा ट्विटर पर बयां की और लिखा, ‘कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब आपने घर खाली छोड़ा हो और किसी ने इसे गंदा न किया हो।’गुमनाम प्रशंसक द्वारा लिखे गए संदेश बुधवार को सोशल मीडिया पर छाए रहे। शाहरुख के चार-मंजिला बंगले पर किसी ने पेंट से ‘लव यू एसआरके’ और ‘सी यू फिफ्टीन्थ’ जैसे संदेश लिखे।
इन्हें लिखने वाले ने नीचे अपना नाम ‘गौरव’ लिखा है। शाहरुख इस वक्त राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ और रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में व्यस्त हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]