खुलासा : सोनिया गांधी की जासूसी करा रहे थे नरसिम्हा राव

narasimharaowww.tahalkaexpress.com नई दिल्‍ली। एक किताब में दावा किया गया है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव अपने शासन काल में भारतीय खुफिया एजेंसी (आईबी) के जरिए कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी की जासूसी करा रहे थे। ये चौंकाने वाला खुलासा दो दिन बाद प्रकाशित होने वाली एक किताब में किया गया है।

7 दिसंबर 1992 यानी अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाए जाने के अगले ही दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने आईबी के जासूसों को एक आदेश दिया था। इस आदेश में सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर नज़र रखने को कहा गया। ये चौंकाने वाला खुलासा विनय सीतापति की किताब  Half-Lion: How P V Narasimha Rao Transformed India में किया गया है।

किताब के मुताबिक सोनिया गांधी के घर तैनात आईबी के जासूसों से ये बताने को कहा गया था कि कांग्रेस के कौन-कौन से नेता सोनिया गांधी से बातचीत में नरसिंह राव का विरोध कर रहे हैं। किताब के मुताबिक, नरसिंह राव को आईबी ने इस बारे में एक लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि सोनिया गांधी से बातचीत के दौरान अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह, अजीत जोगी, सलामतुल्ला और अहमद पटेल ने अयोध्या के हालात से निपटने के प्रधानमंत्री के तरीके पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।

आईबी ने दस्तावेज में ये सुझाव भी दिया कि किन-किन नेताओं को सरकार या पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पद दिए जा सकते हैं। किताब में बताया गया है कि नरसिंह राव ने 7 दिसंबर 1992 को यानी अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के अगले दिन भी सोनिया गांधी के घर पर आईबी के जासूस लगाए।

लेखक विनय सीतापति के मुताबिक उनकी किताब में जो जानकारी दी गई है वो नरसिंह राव के उन तमाम निजी दस्तावेजों पर आधारित है, जिन्हें देखने का उन्हें मौका मिला। इसके अलावा उन्होंने इस बारे में सौ से ज्यादा लोगों से बातचीत भी की है।

किताब में ये दावा भी किया गया है कि जब नरसिंह राव ने आईबी के जरिये सोनिया गांधी की जासूसी करवाई तो सोनिया गांधी भी खामोश नहीं रहीं। उस दौरान सोनिया ने भी पार्टी में अपने वफादार नेताओं के जरिये हमेशा नरसिंह राव पर नज़र रखी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button