गरीबों को मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम करें: सीएम

तहलका एक्सप्रेस, बेबाक राशिद सिद्दीकी
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गरीबों को मेडकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार और निजी संस्थाओं को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार राजीव गांधी जीवनदायी योजना के जरिये गरीबों का इलाज कराती है। इसके अलावा मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेल्थ सेल शुरू किया है।
सोमवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि के संबंध में राज्य भर के चैरिटी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें अभिनेता विवेक ओबेराय सहित कई औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री इसी में बोल रहे थे।
चैरिटी अस्पतालों में रिक्त बेड की जानकारी आॅनलाइन: इसी बैठक में धर्मादाय आयुक्त ने एक वेबसाइट का शुभांरभ किया। इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट बहुत ही कारगर साबित होगी।
चैरिटी अस्पतालों में 10 प्रतिशत बेड गरीबों के लिए आरक्षित होते हैं। वेबसाइट पर मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एसएमएस से पता लग सकेगा कि राज्य के किस जिले के अस्पताल में बेड रिक्त है। इससे सही जानकारी मिल सकेगी। इसके जरिये राज्य भर की जानकारी मिल सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]