गीता से मिले पीएम मोदी, एदी फाउंडेशन को दिए एक करोड़

नई दिल्ली। पाकिस्तान से 13 साल बाद वतन वापस आई गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अगुवाई में एक दल गीता के साथ 7 रेस कोर्स रोड स्थित पीएम आवास पहुंचा। इस दल में इंदौर स्थित मूक-बधिर संस्था की संचालक मोनिका पंजाबी भी शामिल थीं। उन्होंने ही प्रधानमंत्री मोदी की बात को साइन लैंग्वेज के जरिए गीता को समझाया।

प्रधानमंत्री ने गीता के माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। पीएम के साथ गीता भी बहुत खुश दिखी। गीता से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, गीता तुम्हारा स्वागत। तुम्हें घर में वापस देखना वाकई अद्भुत है। आज तुम्हारे साथ वक्त बिताना वाकई सुखद रहा।
Welcome Geeta. It is truly wonderful to have you back home. Was truly a delight to spend time with you today. https://t.co/DngJF2Tk31
— Narendra Modi (@narendramodi) 1445868060000
पीएम ने पाकिस्तान में गीता की देखभाल करने वाले एदी फाउंडेशन का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे नहीं लगता की गीता की देखभाल के लिए एदी परिवार को धन्यवाद कहने के लिहाज से कोई भी शब्द पर्याप्त है। वे दया और करुणा की प्रेरणा हैं।’ प्रधानमंत्री ने एदी फाउंडेशन को एक करोड़ रुपये दिए जाने की भी घोषणा की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]