गुजरात के मुस्लिम बीजेपी नेता करेंगे बिहार चुनाव में प्रचार

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना।बीजेपी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिकबीजेपी ने गुजरात विंग के मुस्लिम नेताओं को बिहार चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपने का मन बनाया है। साथ ही वह इस बार कई मुस्लिम कैंडीडेट्स भी चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।
माना जा रहा है कि बीजेपी की यह रणनीति बिहार चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण को रोकने की एक कोशिश है। एक ओर जहां बीजेपी की नजर अपने परंपरागत वोटर्स पर है वहीं वह जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के भी संभावित वोट बैंक पर अपनी नजरें जमाए है। बिहार में बीजेपी के राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष खालिद कमाल ने कहा, ‘हमने पार्टी की गुजरात यूनिट के सदस्यों से बिहार आकर यहा के मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा करने का आग्रह किया है। साथ ही उनसे गुजरात के विकास मॉडल का भी प्रचार करने को कहा गया है।’ उन्होंने कहा कि गुजरात से आने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताएंगे कि किस तरह गुजरात में वे बाकी सभी धर्मों के साथ मिलकर शांतिपूर्वक रहते हैं। माना जा रहा है कि पार्टी के रणनीतिकार गुजरात के इन मुस्लिम नेताओं को 25 जुलाई के बाद बिहार के लिए रवाना कर सकते हैं जहां ये बिहार चुनाव के मद्देनजर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे।
खालिद ने बताया, ‘जल्द ही गुजरात के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की 20 टीमें बिहार पहुंचेंगी। प्रत्येक टीम में 25 लोग होंगे जिनका काम बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे का प्रचार करना होगा।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]