गुजरात चुनाव में केजरीवाल की AAP का सूपड़ा साफ, सभी 29 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति ने कांग्रेस को एक और मात दे दी। प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां भाजपा लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। आप ने यहां 29 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे। 18 दिसंबर को जब नतीजे सामने आए तो सभी की जमानत जब्त हो गई।
16 उम्मीदवारों को 500 से भी कम वोट मिले। यहां तक कि सिर्फ एक सीट को छोड़कर नोटा की संख्या आप के वोटों से ढाई गुना ज्यादा रही। इसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालसमेत पार्टी के सभी बड़े नेता चुप्पी साधे हुए हैं।
बता दें कि गुजरात में लगातार छठी बार सत्ता में काबिज होने जा रही भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 99 जीत चुकी है जबकि विपक्षी कांग्रेस 77 सीटें जीत चुकी है। राकांपा को एक और भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो सीटें मिली हैं। तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]