गुरदासपुर अटैक का कनेक्शन हमसे न जोड़े भारतः पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले के तार उससे जोड़े जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। पाकिस्तान ने भारत को चेताते हुए कहा कि वह बिना किसी सबूत के उस पर ऐसे आरोप न लगाए। ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा, ‘जांच से पहले आरोप लगाना सही चलन नहीं है।’
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 27 जुलाई को गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले के तार गुरुवार को पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत दिए थे। गृह मंत्री ने राज्यसभा में दिए बयान में कहा, ‘जीपीएस आंकड़ों के शुरुआती अध्ययन से संकेत मिलते हैं कि हमलावर तीन आतंकवादियों ने पाकिस्तान से गुरदासपुर जिले के तास क्षेत्र से घुसपैठ की। इसी क्षेत्र से रावी नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन्हीं आतंकवादियों ने जम्मू पठानकोट रेल मार्ग पर दीनानगर और झकोलदी के बीच तलवंडी गांव के पास पांच आईईडी लगाए। इन्हें बम निष्क्रिय दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। इस स्थान से एक नाइट विजन उपकरण भी बरामद किया गया।’
गृह मंत्री ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, ‘भारत की एकता एवं अखंडता तथा देश के नागरिकों की सुरक्षा को कमतर करने के देश के दुश्मनों के किसी भी प्रयास का हमारे सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित एवं मुंहतोड जवाब दिया जाएगा। सरकार आतंकवाद से दृढ़ता एवं कड़ाई से निबटने के लिए प्रतिबद्ध है और सीमा पार से चलाई जा रही सभी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]