गैंगरेपः मोदी पर हमला बोलने वाले AK को शीला की नसीहत

दिल्ली में रेप की घटना के लिए पीएम को जिम्मेदार ठहराना गलतः शीला
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित नांगलोई और आनंद विहार में दो नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप को लेकर केंद्र सरकार के बचाव में उतर आई हैं। शीला ने इस घटना का ठीकरा पीएम नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें ब्लेम गेम छोड़कर केंद्र के साथ सहयोग करना चाहिए।
शीला ने कहा कि इस वारदात के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत है, क्योंकि प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन आता है। शीला ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दूसरे कि सिर दोष मढ़ने के बजाय गृह मंत्रालय, उप राज्यपाल और पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।
शनिवार को दिल्ली के नांगलोई और आनंद विहार में दो नाबालिग बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोला था।
केजरीवाल ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से पहले ट्विटर पर लिखा, ‘मासूम नाबालिगों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना शर्मनाक और चिंताजनक है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है। प्रधानमंत्री और उनके उप राज्यपाल क्या कर रहे हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]