घोटाले में फंसे पति को बचाने गई थी CM ऑफिस, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

नागपुर(महाराष्ट्र)। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में फरार दीपक बजाज की पत्नी वीना बजाज को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिवालय हैदराबाद हाउस में हुई। वीना बजाज सिंधु शैक्षिणक संस्था के सचिव दीपक बजाज की पत्नी हैं और स्वंय के ही कॉलेज में वह प्राचार्य है। मंगलवार को वीना किसी कार्य के चलते मुख्यमंत्री के सचिवालय हैदराबाद हाऊस में गई हुई थी। भनक लगते ही एसीबी की टीम ने वहीं पर घेर लिया और गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार वीना को फरार पति के संबंध में पूरी जानकारी है, लेकिन वह पूछताछ में एसीबी को सहयोग नहीं कर रही थी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एसीबी ने बजाज के निवास व दफ्तर में सिलसिलेवार छापेमारी की। नकदी समेत करीब तीन करोड़ रुपए की चल-अचल संपति एसीबी के हाथ लगी।
सूत्रों का दावा है कि करोड़ों रुपए के इस भ्रष्टाचार में वीना का भी बराबरी का हाथ है, जिससे मामले में उसे भी सह आरोपी बनाया गया है। पत्नी की गिरफ्तारी से अब दीपक बजाज के भी जल्दी ही हाथ लगने की एसीबी को उम्मीद है। सोमवार को ही सेशन कोर्ट ने दीपक बजाज की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका ठुकरा दी है। उसके बाद हुई वीना की गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आ गया।
पति को बचाने में खुद फंसी
सूत्रों के अनुसार स्वयं की गिरफ्तारी से बेखबर वीना बजाज पति को मामले से बचाने के लिए किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मिलने गई हुई थी। परंतु पति को बचाने की चक्कर में वह खुद ही इसमें फंस गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]