चीन के सिचुआन प्रांत में 7.0 तीव्रता का भूकंप, अब तक 63 की मौत

चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर सात तीव्रता के भूकंप से दहल उठा. इस भूकंप में अबतक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी है और कहा कि यह सिचुआन प्रांत में उत्तर पश्चिम ग्वांगयुवान के पश्चिम 200 किलोमीटर पर आया, जिसका केंद्र 32 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्सर सेंटर ने भूकंप की तीव्रता सात मापी और कहा कि इसका केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. सेंटर ने कहा कि भूकंप रात लगभग 9.20 बजे जियुझैगोयू या जियुझाई घाटी के पास आया. इलाके में जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिल पाई है. इस इलाके में अक्सर भूकंप आता रहता है. सिचुआन भूकंप प्रशासन ने कहा कि भूकंप का केंद्र नगावा जिले में था, जहां जातीय तिब्बतियों की घनी बस्ती है.
आपको बता दें कि इससे पहले सिचुआन में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में एक गांव के आने से 24 व्यक्तियों की मौत हो गई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि लियांगशान यी स्वाया प्रांत की प्यूगे काउंटी के गेंगडी गांव में आई बाढ़ में चार व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक अन्य लापता है.
भारी बारिश से गांव में भूस्खलन भी हुआ है. अभी तक बाढ़ से 577 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 71 मकान नष्ट हो चुके हैं. राहत कार्य जारी हैं, जबकि लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]