चुनाव प्रचार में मुझे किया गया किनारेः शत्रुघ्न

पटना। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को पार्टी नेतृत्व पर उन्हें बिहार चुनाव में अलग-थलग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी से अपील की है कि वह देखें कि ‘उनके खुद के बिहारी ( बाबू) के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।’
शत्रुघ्न ने कहा कि अपने को असुरक्षित महसूस करने वाले स्थानीय पार्टी नेताओं ने बीजेपी नेतृत्व को उनके बारे में गलत जानकारी देकर उन्हें चुनावी प्रचार करने से दूर रखवाया। उन्होंने कहा कि वह उन नेताओं को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बिहार बनाम बिहारी का मुद्दा नहीं है, बल्कि मुद्दा यह है कि अपने लोग आपके बिहारी (बाबू) के साथ बिना किसी गलती के ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।
शत्रुघ्न ने कहा, ‘हालांकि, बिहार और इसकी जनता के बड़े हित के लिए मैं यह कामना और प्रार्थना करता हूं कि हमारे लोगों को मतदाताओं का भरोसा और समर्थन मिले।’ उन्होनें चुनाव प्रचार को लेकर कहा, ‘मुहब्बत करने वाले कम न होंगे। तेरी महफिल में लेकिन हम ना होंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]