चूहे कुतरते रहे मरीज की आंख, शिकायत पर अस्पताल ने कहा-10 रु में क्या-क्या करें

मुंबई। बीएमसी (बृहनमुंबई महानगरपालिका) के अस्पताल में मरीजों की देखभाल में किस कदर लापरवाही बरती जाती है इससे जुड़ा एक ताजा मामला मुंबई के कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में देखने मिला. यहां इलाज कराने आई एक महिला पेशेंट की पैर चूहों ने कुतर दिए. वहीं, कुछ दिन पहले हुए ऐसे ही एक मामले में चूहों ने महिला की आंख कुतर डाली.
4 अक्टूबर की रात जब वह अस्पताल के कमरे में सो रही थी तब उनकी आंख और पैर चूहों ने कुतर दिए. पैरालेसिस होने के कारण वह दर्द के मारे छटपटाती रही. इस बीच उन पर बगल के बिस्तर पर सो रहे एक मरीज की नज़र पड़ी तो उन्होंने चूहों को भगाया.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब इस मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. यही नहीं, जब इसकी शिकायत लेकर परिजन अस्पताल प्रबंधन के पास गए तो उन्होंने कहा कि, “10 रुपये में एक पेशेंट को और क्या सुविधाएं दें.”
उधर, चूहों के बारे में पूछे जाने पर चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेट डॉ. पी. जाधव ने कहा कि, “हम मामले की जांच कर रहे हैं. अस्पताल में कीटनाशक छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा चूहों को पकड़ने के लिए अस्पताल में पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही मरीजों की देखभाल और साफ-सफाई रखने के आदेश दिए गए हैं.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]