जजों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ‘कुतर्क’ पर आधारितः वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को अंसवैधानिक ठहराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘कुतर्क’ पर आधारित बताया है।
जेटली ने रविवार को फेसबुक पर लिखा है, ‘भारतीय लोकतंत्र गैर निर्वाचित लोगों का निरंकुश तंत्र नहीं बन सकता है और अगर चुने हुए लोगों को दरकिनार किया गया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।’
जेटली ने लिखा है, ‘इस फैसले ने संविधान के एक बुनियादी ढांचे को बरकरार रखा है लेकिन इसने संविधान के पांच अन्य बुनियादी ढांचे को कमजोर कर दिया है। ये हैं, संसदीय लोकतंत्र, चुनी हुई सरकार, मंत्रि परिषद, एक निर्वाचित प्रधानमंत्री और चुना हुआ विपक्ष का नेता। बेंच के बहुमत ने यह बुनियादी गलती की है।’
उन्होंने कहा, ‘एक संवैधानिक अदालत को संविधान की व्याख्या करते वक्त संविधान के सिद्धांतों पर जजमेंट देना होता है। ऐसा कोई संवैधानिक सिद्धांत नहीं है कि लोकतंत्र और उसके संस्थानों को चुने हुए जनप्रतिनिधियों से बचाया जाए।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]