‘जनेऊ’धारी राहुल को योगी का करारा जवाब, कहा-मंदिर जाना साबित करता है कि कांग्रेस गलत थी

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में आक्रामक प्रचार कर रही कांग्रेस मंदिर के एक रजिस्टर में राहुल गांधी की एंट्री से बैकफुट पर आ गई है और पूरी लडाई हिंदू बनाम नकली हिंदू की शुरू हो गई है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राहुल अपनी बचकाना हरकतों से हंसी के पात्र बने हैं। राहुल ने खुद रजिस्टर क्यों चेक नहीं किया, यानी दाल में काला है, सच्चाई छिपाई जा रही।

क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने…

  • जनेऊधारी या बिन जनेऊ वाले हिंदू में भेद नहीं
  • विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है
  • राहुल का मंदिर जाना पाखंड –
  • कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता दिखती है-योगी
  • लश्कर के हितैषी हैं, हिंदू संगठनों के विरोधी-योगी
  • लव जेहाद, कश्मीर पर राहुल अपनी स्थिति साफ करें
  • यूपीए सरकार ने राम सेतु पर आपत्तिजनक हलफनामा दिया
  • राम और कृष्ण के अस्तित्व को नहीं माना था
  • कांग्रेस जनभावनाओं के साथ खेल रही थी-योगी
  • मंदिर जाना साबित करता है कि कांग्रेस गलत थी
  • राहुल ने क्यों कहा था मंदिर जाने वाले छेड़खानी करते हैं
  • हिन्दू को आतंकी बताने वाले का मंदिर जाना देश स्वीकार नहीं करेगा
  • गुजरात की जनता विकास के विकास मॉडल पर मुहर लगाएगी
  • कांग्रेस के झूठ, पाखंड, विभाजनकारी नीतियों के झांसे में जनता नहीं आएगी
  • कांग्रेस गांधी परिवार से आगे सोच नहीं सकती
  • कांग्रेस के पास कोई विकल्प भी नहीं
  • यूपीए राज में रोज घोटाले सामने आते थे

सोमनाथ मंदिर में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एंट्री के वक्त गैर हिंदू दिखाये जाने से विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने अब सफाई देने के लिए राहुल की तस्वीरें जारी कर ये साबित करने की कोशिश की है कि वो हिंदू हैं। पहले चरण की वोटिंग से पहले गुजरात की सियासत में इस सवाल को सबसे बड़ा किया जा रहा है कि राहुल गांधी हिंदू हैं या नहीं। बता दें कि सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर पर उन्हीं को नाम लिखना होता है जो हिंदू नहीं है और सोमनाथ के मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं, ये एंट्री कांग्रेस के मीडिया कॉओर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की है। बस फिर क्या था। जैसे ही ये रजिस्टर सामने आया भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल दाग दिया कि बताएं राहुल गांधी हिंदू हैं या नहीं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button