जब ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर फूट-फूट कर रोए करण जौहर

नई दिल्ली: निर्माता-निर्देशक करन जौहर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ छोड़ रहे हैं. करण के इस फैसले से झलक की पूरी टीम के साथ-साथ झलक के फैंस में भी खासी निराशा है. लेकिन करण के लिए भी शो छोड़ने का फैसला काफी कठिन रहा.

लेकिन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को समय देने के चलते करण को यह फैसला करना पड़ा. करण ने हाल ही में शो के दूसरे जज शाहिद कपूर के साथ आखिरी एपिसोड की शूटिंग की थी. आखिरी एपिसोड की शूटिंग के वक्त खरण खासा भावुक होगए और उनकी आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे. करण झलक में सीजन-5 से शूटिंग कर रहे हैं.

करण को रोता देखे झलक के सेट पर मौजूद सभी प्रतियोगी, मेजबान और टीम भी खासी भावुक हो गई. लेकिन करण और झलकरका यह प्यार भरा सफर बेहद भावुकता के साथ खत्म हुआ. सच में करण के इन आंसुओं ने हमें भी भावुक कर दिया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]