जब मैं पीएम बना तो अपसेट थे प्रणव मुखर्जी: मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। ‘जब मैं प्रधानमंत्री बना तो उस समय प्रणव मुखर्जी अपसेट थे।’ यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कही है। उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी ने मुझे पीएम बनने के लिए चुना था। प्रणव मुखर्जी इस पद के लिए ज्यादा उपयुक्त थे, लेकिन मैं क्या कर सकता था। मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।’ इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। जब पूर्व पीएम ने यह बात कही तो सोनिया गांधी मुस्कुराने लगीं।
पूर्व पीएम ने यह बात दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की नई किताब ‘द कोएलिशन इयर्स 1996-2012’ के लॉन्च के मौके पर कही। 2004 में सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थीं। जब उन्होंने पीएम के लिए डॉ. मनमोहन सिंह के नाम को आगे किया तो यह सबके लिए चौंकाने वाला था।
डॉ. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह बाय चॉइस राजनीतिज्ञ थे और ऐसा करना उनके लिए काफी सहज है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]