जब लोकल ट्रेन में अचानक सफर करने पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु!

www.tahalkaexpress.com मुंबई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु आम लोगों की ट्विटर पर शिकायतें सुनने से लेकर अपने सादगी भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने सादगी का एक और उदाहरण पेश किया और एक आम यात्री की तरह मुंबई की लाइफलाइन लोकल में सफर करते और लोगों की शिकायतें सुनते देखे गए। इस दौरान उन्होंने लोकल के खस्ताहाल डिब्बों से लेकर दुर्गंध फैलाते टॉइलट तक से संबंधित शिकायतें सुनीं।
MR @sureshpprabhu traveled in a packed local though passengers excitedly offered seat which he politely refused. pic.twitter.com/kRLtOl5l3R
— Mumbai Railway Users (@mumbairailusers) April 21, 2016
सुरेश प्रभु ने गुरुवार को करी रोड स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया और वहां से सीएसटी टर्मिनस तक के लिए लोकल ट्रेन ली। उनकी लोकल ट्रेन की यह यात्रा पहले से तय नहीं थी।
सुरेश प्रभु ने कुछ बुजुर्ग व्यक्तियों से बात की जिन्होंने लोकल ट्रेनों की खराब हालत के बारे में उनसे शिकायतें कीं। खबरों के मुताबिक, यात्रियों ने सुरेश प्रभु को सीट ऑफर की लेकिन उन्होंने सीट लेने से इनकार कर दिया और पूरे रास्ते खड़े रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]