जमशेदपुर में दूसरे दिन भी हिंसा-आगजनी, भीड़ को काबू करने में कई पुलिस अफसर घायल


शहर में सोमवार रात से ही धारा 144 लागू है। पूरे शहर में अतरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बुधवार को स्कूल कॉलेज बंद रखने का एलान किया है। सीएम रघुवर दास ने जांच के आदेश दिए हैं। हालात से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जमशेदपुर में 15 कंपनी अतिरिक्त बल भेजा है। इसके अलावा, रांची से आइटीबीपी की दो कंपनियां, चार कंपनी सीआरपीएफ और आरएएफ की दो कंपनियां भी भेजी गई हैं। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। देर रात एक पक्ष के लड़के की पिटाई कर दी गई। इसके बाद, हिंसा भड़क गई। दोनों समुदाय के लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के समझाने के बावजूद पत्थरबाजी होती रही। कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। बेकाबू लोगों को कंट्रोल करने के लिए डीएसपी ने फोन पर मजिस्ट्रेट से हवाई फायरिंग की इजाजत मांगी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से रुक-रुक कर पत्थरबाजी होती रही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]