जम्मू-कश्मीर में पाक ने किया फिर सिजफायर का उल्लंघन, 3 लोगों की मौत ,16 घायल

जम्मू। पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए सिजफायर का उल्लंघन किया है | पाकिस्तान की तरफ शुक्रवार को भी जम्मू एवं कश्मीर में गोलाबारी की गई, जिसमे तीन नागरिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आर.एस. पुरा सेक्टर में लंबी दूरी तक मार करने वाले मोर्टार और छोटे हथियारों से भारतीय सीमा में गोलाबारी की गई। पाकिस्तान ने भारत की चौकियों को अपना निशाना बनाया था| भारत भी पाकिस्तान की इस गोलाबारी का जवाब दे रहा है|
अभी भी इलाके में रुक रुक कर गोलाबारी की जा रही है| वहीँ मंगलवार को भी पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में नौगाम सेक्टर में एक फौजी अफसर शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि जैसे ही यह फौजी बंकर से बाहर आये वैसे ही एलओसी पर तैनात एक पाकिस्तानी सैनिक ने गोली चला दी|
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने आज (शुक्रवार) देर रात एक बजे फिर से गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी ओर से उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की गई है।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]