जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता की गला काट कर हत्या, शोपियां के किलूर गांव में मिला शव

जम्मू । दक्षिण कश्मीर के शोपियां में अज्ञात आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा जिला अध्यक्ष की हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि जिले के किलूरा गांव में गौहर अहमद नामक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की गला काट कर हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं एक जवान भी जवान शहीद हो गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के सांबूरा गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस इलाके में 2 और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इससे पहले आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना के आर.आर., पुलिस के एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. ने इलाके की घेराबंदी कर ऑप्रेशन की शुरूआत की।
इसी बीच मुठभेड़ की खबर फैलते ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और अभियान को बाधित करने की कोशिश में सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]