जय शाह मामला: राहुल ने उठाया मोदी की चुप्पी पर सवाल, पूछा- आप चौकीदार थे या भागीदार?

एक वेबसाइट की खबर में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के आंकड़ों के हवाले से बताया गया कि जय अमित शाह के मालिकाना हक वाले टेंपल इंटरप्राइजेज की संपत्ति में वर्ष 2015-16 के दौरान 16,000 गुना इजाफा हुआ और कंपनी 50 हजार से सीधे 80 करोड़ की हो गई. इसी खबर को आधार बनाकर कांग्रेस मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को घेरने में लगी है. आज राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए तंजिया लहजे में ट्वीट किया, ‘मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया. आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए.’
मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया|
आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 9, 2017
इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रविवार को भी ट्वीट कर कहा था, ‘आखिरकार हमें नोटबंदी का एकमात्र लाभार्थी मिल गया. यह आरबीआई, गरीब या किसान नहीं है. यह नोटबंदी के शाह-इन-शाह हैं. जय अमित.’
We finally found the only beneficiary of Demonetisation. It’s not the RBI, the poor or the farmers. It’s the Shah-in-Shah of Demo. Jai Amit https://t.co/2zHlojgR2c
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 8, 2017
दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को निशाने पर लेते हुए कहा ‘जिस कंपनी को 2013-14 में नुकसान हुआ हो, उसका टर्नओवर 50,000 से अचानक बढ़कर 80 करोड़ 50 लाख हो गया. आखिर कंपनी का टर्नओवर एक ही साल में 16 हजार गुना कैसे बढ़ गया?’
शर्मा ने सवालियां लहजे में कहा, ‘ऐसा कौन सा व्यापार का मॉडल रहा, जो इतना सफल हुआ. ये तो देश के बेरोजगार युवाओं को भी बताना चाहिए.’ इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पीयूष गोयल सरकार के मंत्री हैं या जय शाह के प्रवक्ता.
We reject any allegation sought to be made against Shri @AmitShah‘s son Jay Shah : Shri @PiyushGoyal https://t.co/wYVSj5y2wD pic.twitter.com/ZsxI6YH992
— BJP (@BJP4India) October 8, 2017
इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बीजेपी अध्यक्ष के बेटे पर लग रहे तमाम आरोपों को खारिज किया. इसके साथ ही उन्होंने जय अमित शाह की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया कि जय शाह यह खबर चलाने वाली वेबसाइट के लेखक, संपादक और मालिक पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा करेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]