जर्मनी की चांसलर भारत में, मोदी बोले ‘नमस्ते एंजेला मर्केल’

नई दिल्ली। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तीन दिन के दौरे के लिए कल देर रात भारत पहुंची। हवाईअड्डे पर मर्केल को वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने रिसीव किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर का भारत में वेलकम किया है। उन्होंने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है, ”नमस्ते चांसलर मर्केल। आपका स्वागत है।” आज मर्केल और मोदी की सुबह 11 बजे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में औपचारिक मुलाकात होगी।
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी मर्केल
- आज राष्ट्रपति भवन में मर्केल का पारंपरिक तौर पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी।
- इसके बाद वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद मर्केल हैदराबाद हाउस पहुंचेंगी।
- हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल डिस्कशन होगा।
- इस बैठक में मोदी-मर्केल के अलावा भारत और जर्मनी के मंत्री रहेंगे। दोनों नेता शाम तक एक संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं।
मर्केल और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देश व्यापार बढ़ाने, सुरक्षा, रक्षा, शिक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, पर्यावरण और कौशल विकास पर मुख्य जोर होगा। भारत और जर्मनी 2001 से रणनीतिक साझेदार हैं। जर्मनी यूरोपीय यूनियन में भारत का सबसे बड़ा साझीदार है।
छह महीने पहले मोदी गए थे जर्मनी
छह महीने पहले पीएम मोदी जर्मनी गए थे। अब मर्केल एक जर्मन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंची हैं। संभव है कि वे भारत में बिजनेस करने में आने वाली दिक्कतों पर भी पीएम मोदी से बात करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]