जवान की शहादत का BSF ने लिया बदला, PAK की तीन चौकियां उड़ाईं

घात लगाकर किया था हमला
आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इसमें बीएसएफ के कांस्टेबल तपन मंडल शहीद हो गए थे. इससे पहले 31 अक्टूबर को भी पुंछ के करमारा में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. 26 अक्टूबर को पाक ने केरनी सेक्टर में भी फायरिंग की थी.
दो पाक रेंजर्स भी हुए घायल
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक सियालकोट जिले के शंकरगढ़ तहसील के दरबान गांव में मौजूद तीन पाकिस्तानी पोस्ट को जवाबी फायरिंग में तबाह कर दिया गया. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक सियालकोट अस्पताल में गंभीर रूप से घायल पाक रेंजर्स को एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है.
जवाबी कार्रवाई से शांत हुए पाक रेंजर्स
जवाबी फायरिंग के बाद बीएसएफ ने बाकायदा एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि संघर्ष विराम में एक जवान के शहीद होने के बाद पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया गया. जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजर्स की दो से तीन चौकियों को उड़ा दिया गया. बीएसएफ ने दोपहर दो बजे तक तब तक फायरिंग जारी रखी जब तक पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग नहीं रोकी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]