जामिया प्रदर्शन- झूठी है ये वायरल तस्वीर, ये शख्स RSS कार्यकर्ता नहीं बल्कि कांस्टेबल है

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को छात्रों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं, इन्हीं में से एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसा रही है, इस वीडियो से ही एक शख्स की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।

दावा शख्स का नाम भरत शर्मा
वायरल हो रही तस्वीर में प्रदर्शनकारियों को डंडे मार रहा शख्स सादी वर्दी में दिख रहा है, इसके साथ ही एक तरफ फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार उस शख्स का नाम भरत शर्मा बताया जा रहा है, वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाने वाले शख्स ने जींस, टी-शर्ट और हेलमेट पहन रखा है। उस शख्स के हाथ में डंडा भी दिख रहा है, बताया जा रहा है कि ये शख्स आरएसएस का स्वयंसेवक है, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है, लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट द प्रिंट ने दावा किया है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट गलत है।दिल्ली पुलिस ने किया खंडन
प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इस बात का खंडन किया है, दिल्ली पुलिस ने वेबसाइट से बातचीत में बताया कि फोटो में लाल टी-शर्ट पहने दिख रहा शख्स साउथ डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो स्कवॉड में पुलिस कांस्टेबल है, रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी सेंट्रल एमएस रंधावा ने कहा कि इस शख्स का नाम भरत शर्मा नहीं है। ये दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने के लिये सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। हिंसक प्रदर्शन के बाद लगाई थी ड्यूटी

रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हिंसक प्रदर्शन के बाद एएटीएस की भी इलाके में ड्यूटी लगाई गई थी,  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्या पुलिस वालों की सादी वर्दी में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती, ये कोई नई बात नहीं है, इसलिये इन बातों को बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिये। मालूम हो कि एएटीएस समेत पुलिस की विशेष इकाइयों के सदस्य खासकर कि स्पेशल सेल के ज्यादातर कांस्टेबल और पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ही तैनात किये जाते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button