जिन्हें न्यायपालिका का फैसला मंजूर नहीं, वे पाकिस्तान चले जाएंः साक्षी महाराज

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। याकूब मेमन की फांसी के फैसले पर राजनेताओं के विवादित बयान थमने का का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बीजेपी के नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि जिन्हें न्यायपालिका का फैसला मंजूर नहीं है, वे पाकिस्तान चले जाएं।
साक्षी ने यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर दिया है। ओवैसी ने कहा था कि याकूब को मुस्लिम होने की वजह से फांसी दी गई है। इस पर साक्षी महाराज ने शुक्रवार को कहा, ‘जो भारतीय न्याय व्यवस्था का सम्मान नहीं कर सकते हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। दरवाजे खुले हैं।’ ओवैसी ने 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने पर एक सभा में विवादित भाषण दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में पोस्ट शेयर कीं। ओवैसी ने अपने फेसबुर पेज पर नौ मामलों का हवाला दिया और उनमें से मेमन के बारे में कहा था कि मेमन को गिरफ्तार नहीं किया गया था, उसने सरेंडर किया था। एक वरिष्ठ पत्रकार के बयान का हवाला देते हुए ओवैसी ने सवाल उठाया कि जब मेमन ने 1993 के मुंबई बम धमाकों में पाकिस्तान का हाथ होना साबित कर दिया था, तो उसे फांसी क्यों होनी चाहिए? याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। याकूब ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी फांसी पर रोक लगाने की अपील की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]