जुकरबर्ग ने माना-भारत को कनेक्ट किए बिना दुनिया को जोड़ना मुमकिन नहीं

नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को दिल्ली आईआईटी में हुए टाउनहॉल में स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब दिया। जुकरबर्ग से पहला सवाल पूछा गया कि उन्हें भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों है? इसके जवाब में जुकरबर्ग ने कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है। यहां 130 मिलियन यूजर हैं। जुकरबर्ग ने माना कि भारत को कनेक्ट किए बिना दुनिया को कनेक्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी माना कि वे नेट न्यूट्रैलिटी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। बता दें कि फेसबुक के प्रोग्राम इंटरनेट डॉट ओआरजी को लेकर पूरी दुनिया में सवाल उठे हैं। आरोप लगे हैं कि इसके जरिए इंटरनेट को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।
कैंडी क्रैश पर भी सवाल
वहीं, एक स्टूडेंट ने उनसे पूछ लिया कि कैंडीक्रश गेम की इन्विटेशन रोकने के लिए क्या करें? इसके जवाब में मार्क ने कहा कि उन्हें इस समस्या के बारे में पता है और वे इस पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कैंडीक्रश गेम फेसबुक फ्लैटफॉर्म पर बेहद मशहूर है। हालांकि, इस गेम को खेलने वाले अन्य यूजर्स को रिक्वेस्ट भेजते हैं। इसकी वजह से बहुत सारे यूजर्स को परेशानी होती है। बता दें कि लॉटरी के जरिए सिलेक्ट हुए नौ में एक स्टूडेंट को प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिला है। करीब 900 स्टूडेंट्स पहुंचे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]