जेडीयूः राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पटना में पोस्टर वॉर

पटना। जेडीयू के नीतीश कुमार खेमे की ओर से पटना में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विरोधी शरद यादव खेमे ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार दोपहर सीएम नीतीश के आवास पर बैठक शुरू होने से कुछ देर बाद ही मौके पर शरद यादव के कुछ समर्थक पहुंच गए। समर्थकों ने वहां जमकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें जल्द ही काबू में करके वहां से हटा दिया। पटना में नीतीश और शरद यादव खेमे में पोस्टर वॉर भी जारी है। नीतीश के पोस्टरों के जवाब में शरद के समर्थकों ने भी पोस्टर्स लगवाए हैं। इनमें लिखा है, ‘जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है।’
Patna: Supporters of Sharad Yadav & RJD protest outside CM Nitish Kumar’s residence, where JDU National Executive M… https://t.co/5bD3fiCz3E
— ANI (@ANI) 1503126156000
Patna: Poster war between JDU factions helmed by Nitish Kumar & Sharad Yadav, ahead of their parallel meetings toda… https://t.co/OPr3zHjiox
— ANI (@ANI) 1503115071000
शरद को आखिरी मौका!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ही शरद खेमा भी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियन हॉल में महागठबंधन के समर्थन में एक मीटिंग करने वाला है। हालांकि, जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा है कि इस मीटिंग का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। शनिवार को बैठक के पहले त्यागी ने कहा कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है। उन्होने कहा, ‘हमने शरद यादव के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए आमंत्रित किया है और उनसे कहा है कि हमें सभी विवादो को आपस में सुलझा लेना चाहिए। शरद यादव को लालू के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए।’ इस घमासान के बाद पार्टी में टूट होना तय माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई होने के बाद शरद खेमा खुद को असली जेडीयू के तौर पर पेश कर सकता है, जिसके बाद पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भी घमासान छिड़ने के आसार हैं।
#SharadYadav arrives in #Patna amid slogans in his support & against Bihar CM Nitish Kumar; will hold a ‘Jan Adalat’ https://t.co/K1vJw2Fril
— ANI (@ANI) 1503124242000
Sharad Yadav Ji is invited (for JDU National Exec. meet),he can sort out differences but he shouldn’t attend Lalu Y… https://t.co/E9SCJPNBJj
— ANI (@ANI) 1503121770000
बिहार में जेडीयू के महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद पार्टी में छिड़े घमासान के बाद शनिवार को शरद यादव पर कार्रवाई की जा सकती है। पटना में नीतीश कुमार के आवास पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बागी रुख अपनाए शरद यादव की छुट्टी हो सकती है। साथ ही यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि शरद खेमे के नेताओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक के बाद जेडीयू आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकती है। इस घोषणा के बाद पार्टी का केंद्र सरकार में शामिल होने का रास्ता साफ हो जाएगा। एनडीए में शामिल होते ही मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी को 2 मंत्रिपद मिलने की उम्मीद है। हाल ही में नीतीश के बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फैसले का विरोध करने पर शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया था। राज्यसभा सांसद अली अनवर को भी विपक्ष की मीटिंग में शामिल होने के कारण पार्टी के संसदीय दल से हटा दिया गया था।
#Bihar JDU meeting of Bihar CM Nitish Kumar’s faction begins in Patna https://t.co/JpiCJ2SWNa
— ANI (@ANI) 1503121365000
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]