जैन समाज का 13 राज्यों में विरोध प्रदर्शन, नागपुर में भी सड़कों पर उतरे लोग

नागपुर/जयपुर। संथारा को आत्महत्या के बराबर अपराध घोषित करने के विरोध में सोमवार को जैन समाज ने देश के 13 से ज्यादा राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, असम, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। जैन समाज ने कई राज्यों में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कई राज्यों में सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर रहे।
लोग हाथ में काली पट्टी बांधकर व तख्तियां लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए। नागपुर, मुंबई, ठाणे, भिवंडी, मिरा-भाईंदर सहित महाराष्ट्र के लगभग सभी बड़े शहरों में विभिन्न संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। फरीदाबाद में जैन मुनि तरुण सागर महाराज ने सोमवार को अन्न जल त्याग कर 24 घंटे का संथारा व्रत लिया।
उन्होंने यह कदम संथारा प्रथा पर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में उठाया। मुनि तरुण सागर ने सुबह की ध्यान साधना के बाद संथारा व्रत की घोषणा की। उन्होंने संथारा के समय मांगी जाने वाली क्षमा याचना भी की। इसके बाद अपने कक्ष में चले गए। तरुण सागर महाराज फरीदाबाद में चातुर्मास प्रवास पर हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]