जोधपुर: नैतिक शिक्षा की किताब में रेप के आरोपी आसाराम को बताया गया महान संत

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम को जोधपुर की नैतिक शिक्षा की किताब में महान संत बताया गया है। एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित इस किताब में देश के लिए अमूल्य योगदान देने वाले महान संतों और महात्माओं के साथ आसाराम का फोटो प्रकाशित किया गया है। किताब में मदर टेरेसा, गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गुरुनानक, बाबा रामदेव के साथ उन्हें जगह दी गई है।
यह किताब जोधपुर में तीसरी कक्षा के बच्चों को 80 से ज्यादा स्कूलों में पढ़ाई जा रही है। दिल्ली के गुरुकुल एजुकेशन बुक्स की ओर से नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान विषय पर प्रकाशित ‘नया उजाला’ किताब के पेज नंबर-40 पर प्रसिद्ध संतों के फोटो प्रकाशित किए गए हैं। इनमें गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गुरुनानक, मीरा बाई के चित्र शामिल हैं। प्रकाशक ने 12 महान संतों की फेहरिस्त में रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम को भी शामिल किया है। तस्वीर के साथ संकेत में उन्हें आसाराम बापू लिखा गया है। दूसरी ओर, मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जांच के आदेश दिए हैं। जबकि प्रकाशक राकेश अग्रवाल का कहना है कि किताब का यह संस्करण पांच साल पुराना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]