झाबुआ ब्लास्ट: गैस सिलिंडर नहीं, जिलेटिन रॉड्स ने ली जानें

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में शनिवार को एक बिल्डिंग में हुएभीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या 89 बताई जा रही है जबकि इस विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
विस्फोट इतना भीषण था कि लोगों के परखच्चे उड़कर बाहर खड़ी गाड़ियों तक पर गिरे जिससे उनमें भी आग लग गई थी। अस्पताल में भर्ती घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बिल्डिंग में जिलेटिन रॉड्स, यूरिया और दूसरे विस्फोटक केमिकल्स का अवैध तरीके से भंडारण किया गया था जिसके चलते विस्फोट की तीव्रता बेहद बढ़ गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में ही बनी दूकान में स्थानीय कॉन्ट्रैक्टर राजेंद्र कासवा ऐग्रीकल्चर प्रॉडक्ट्स का कारोबार करता था। विस्फोट की खबर के बाद से ही अर्पण अपने चार भाइयों के साथ फरार है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने विस्फोट से पहले एक छोटे विस्फोट की आवाज़ सुनी, इसके बाद धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया था। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा था कि, ‘झबुआ में हुए भीषण हादसे से मैं बेहद दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]