ट्रंप बोले- PAK ने सालों से अमेरिका का जबरदस्त फायदा उठाया

गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान ने हक्कानी आतंकी नेटवर्क के कब्जे से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को रिहा कराया था. उन्हें पांच साल पहले अपहृत किया गया था. ट्रंप ने घटना को लेकर कहा, ‘कल पाकिस्तान के साथ कुछ चीजें हुईं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने खुलेआम कहा है कि पाकिस्तान ने इतने सालों से हमारे देश का जबरदस्त फायदा उठाया है, लेकिन अब पाकिस्तान के साथ हमारे वास्तविक संबंधों की शुरुआत हुई है और उन्हें तथा दूसरे देशों को एक राष्ट्र के तौर पर दोबारा हमारा सम्मान करना होगा.’
बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तान बलों ने एक अभियान चला कर अमेरिकी नागरिक कैटलिन कोलमैन और उनके कनाडाई पति जोशुआ बोयले के साथ उनके तीन बच्चों को हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से रिहा करवाया था. वर्ष 2012 में अफगानिस्तान में एक यात्रा के दौरान इस दंपति का अपहरण कर लिया गया था. उनके तीन बच्चे अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहते हुए ही पैदा हुए.
इस मामले में व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे अभी यह कहना है, पाकिस्तानी… इस संबंध में एक बड़ा साझीदार हैं. वे हैं. मैं समझता हूं कि कुछ बदलावा आया है. उम्मीद है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोगात्मक संबंध में बदलाव आएगा.’ केली ने कहा, ‘अच्छी खबर यह है कि अमेरिकी नागरिक अब पाकिस्तानी अधिकारियों के संरक्षण में हैं. उन्हें संरक्षण में ले लिया है और हमारे लिए रखा है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने परिवार को तुरंत अमेरिका या कनाडा भेजने के लिए बंदोबस्त कर लिए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]