ठाणे: तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 मरे, राहत और बचाव कार्य जारी

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में देर रात एक तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई। करीब 50 साल पुरानी इस इमारत के गिरने से अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
राहत कार्य में लगी टीमों ने अभी तक आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस तीन मंजिला इमारत में पांच परिवार रहते थे। हादसा बीती रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बचाव अभियान में दमकल विभाग के कर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी जुटे। जेसीबी से मालवा हटाने का काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस 50 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत की हालत पहले से ही खराब थी। प्रशासन ने इस ओर चेतावनी के बाद भी लोगों ने बिल्ड़िंग खाली नहीं की। बताया जा रहा कि हादसे के वक़्त इमारत में 18-19 लोग रहें होंगे। सुरक्षित निकाले गए 7 लोग भी हादसे में घायल हुए हैं|
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]